नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने फर्जी वोट कार्ड बनाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से फर्जी कागजात बनाने में इस्तेमाल एक सीपीयू बरामद हुआ है. आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड व बिजली बिल देकर पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी.
पुलिस नेटवर्क का लगा रही सुराग
पकड़े गये आरोपियों की पहचान शाहीन बाग निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद नईम व 37 वर्षीय शबाना खातून, जामिया नगर स्थित बाटला हाउस निवासी 30 वर्षीय रिजवान उल हक, हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 89 निवासी 27 वर्षीय रजत श्रीवास्तव, चिराग दिल्ली निवासी 51 वर्षीय त्रिलोक चंद, मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इनके गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगाकर अन्य गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
फर्जी तरीके से बनाया गया था बिजली बिल
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पेशे से इलेस्ट्रीशियन मोहम्मद नईम ने फर्जी बिजली बिल देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी. जबकि रिजवान ने फोटो शॉप की मदद से नईम का फर्जी बिजली बिल बनाया था. शबाना खातून ने फर्जी बिल का इस्तेमाल करके अपना पता बदलवाने की कोशिश की थी. मामले में गिरफ्तार रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर कैफे चलाता है और इसने ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके कई लोगों के फर्जी बिजली बिल बनाए हैं. सचिन कुमार एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करता है.
25 दिसंबर को मिली थी फर्जी मतदाता पत्र बनवाने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा (54) के ईआरओ विनोद कुमार ने शाहीन बाग थाने में चार लोगों द्वारा फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की शिकायत दी थी. इसके बाद 29 दिसंबर को उन्होंने दोबारा चार अन्य फर्जी कागजात वाले आवेदन मिलने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.