नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक और परिवार की खुशियां वापस लौटाई हैं. दक्षिण दिल्ली जिले के संगम विहार थाना इलाका क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची 16 अप्रैल से लापता थी. वह कुछ खाने का सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन नहीं लौटी. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. बच्ची का कुछ पता नहीं चला, जिससे परिवार काफी निराश हो गया. इसके बाद संगम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन करते हुए लापता बच्ची को ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुरुवार को उसके परिवार वालों तक पहुंचा दिया.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 16 अप्रैल को थाना संगम विहार डी ब्लॉक निवासी 11 वर्षीय लड़की के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे, जहां लड़की के माता-पिता ने कहा कि उनकी 11 वर्षीय बेटी कुछ खाने का सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मामले की गंभीरता को देखते हुए संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
ऐसे मिली बच्ची:पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए कार्य करना शुरू कर दिया. लड़की को ढूंढने के लिए आसपास में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया और मानव खुफिया जानकारी एकत्रित की गई. टीम द्वारा आसपास के इलाकों में डोर टू डोर पूछताछ की गई लापता लड़की के बारे में कोई सुराग पाने के लिए आसपास के पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों से भी संपर्क किया गया और लड़की की तस्वीर को RWA/MWA के व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रसारित किया गया.