नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार यह मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. साथ ही मौजूदा गर्मी के मौसम में यह दिल्ली का सबसे अधिक तापमान है. वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो यह 27 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रही.
मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज सतही हवाओं का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, इलाकों की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के डेटा के अनुसार शुक्रवार को पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 13 अप्रैल को सबसे अधिक तापमान देखा गया था.