दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी मंदिर हादसे की जांच तेजी से करे दिल्ली पुलिस - हाई कोर्ट - Kalkaji Temple stage collapse HC

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कालकाजी मंदिर हादसे की जांच तेजी से करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह कालकाजी मंदिर में 27 जनवरी को जागरण के दौरान एक महिला की मौत की तेजी से जांच करे. जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे. सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि मंदिर का प्रशासन प्रशासक के अधीन है और 27 जनवरी को हुए आयोजन की अनुमति प्रशासक से नहीं ली गई थी.

बता दें कि 20 फरवरी को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर में कोर्ट की ओर से नियुक्ति प्रशासक की अनुमति के बिना कोई भी जागरण या धार्मिक आयोजन नहीं किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में हादसे का जिम्मेदार कौन? तय करने में जुटी पुलिस

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि 27 जनवरी को सेवादार मित्र मंडल के दो सदस्यों ने कालकाजी मंदिर में जागरण का आयोजन किया था. कार्यक्रम में गीतकार बी प्राक को बुलाया गया था. कोर्ट ने इस आयोजन के दौरान महिला की मौत पर नाखुशी जताते हुए कहा था कि मंदिर का पूरा प्रबंधन और नियंत्रण कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासक के अधीन होना चाहिए न कि किसी दूसरे व्यक्ति या सोसायटी के अधीन.

कोर्ट ने साफ किया था कि मंदिर का महंत प्रशासनिक फैसले नहीं ले सकता है. साथ ही वह मंदिर परिसर में किसी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दे सकता है. कोर्ट ने मंदिर के प्रशासक को निर्देश दिया कि वह मंदिर परिसर में भीड़ पर नियंत्रण को लेकर कदम उठाएं.

बता दें कि 22 सितंबर 2021 को हाई कोर्ट ने कालकाजी मंदिर की व्यवस्था का काम देखने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एआर मिधा को प्रशासन नियुक्त किया था. प्रशासक के सहयोग के लिए कोर्ट ने मनमीत अरोड़ा की लोकल कमिश्नर के रुप में नियुक्ति की थी.

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में प्रशासक की अनुमति के बिना कोई जागरण या धार्मिक आयोजन नहीं होंगे - दिल्ली हाई कोर्ट


ABOUT THE AUTHOR

...view details