नई दिल्लीः शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती के मामले को स्पेशल स्टाफ ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान प्रथम कुमार (32) और रूपेंद्र उर्फ रूपक (20) के रूप में की गई है जोकि शाहदरा के छोटे बाजार इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने पेंटर बनकर दिव्यांग बेटी के साथ रह रही एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में डकैती डाली थी.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक विवेक विहार के मुकेश नगर इलाके में 62 साल की मंजू शर्मा अपनी अपनी दिव्यांग बेटी के साथ एक बड़े घर में रहती हैं. गत 3 जुलाई को उनके घर में डकैती डालने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. बुजुर्ग महिला ने शिकायत कर दावा किया कि उसके घर में दो लड़के यह कहकर घुस आए थे कि वो पड़ोस के घर में पेंटिंग का काम कर रहे हैं और उनका पेंटब्रश उनके घर में गिर गया है.
बुजुर्ग महिला ने आरोपियों की बात का भरोसा कर उनके लिए दरवाजा खोल दिया और महिला के पीछे पीछे फर्स्ट फ्लोर तक चले गए और उनका मुंह बंद कर लूटपाट की. बुजुर्ग महिला के एक जोड़ी कुंडल और बालियां लूटकर फरार हो गए. इस मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर विवेक विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज का आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की गई.