नई दिल्ली:तमिलनाडु से सैकड़ों की संख्या में आए किसान मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे. बुधवार को तमिलनाडु के किसानों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल थी. प्रदर्शन के दौरान महिला पेड़ पर चढ़ गई. जबकि, कुछ प्रदर्शनकारी किसान मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए. किसानों के पेड़ और टॉवर पर चढ़ने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को टॉवर और पेड़ से नीचे उतारा गया.
कोई चढ़ा पेड़ पर तो कोई चढ़ा टॉवर पर, पुलिस ने तमिलनाडु के किसानों को जंतर-मंतर से हटाया - TAMIL NADU FARMERS PROTEST - TAMIL NADU FARMERS PROTEST
दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों में कोई किसान पेड़ पर चढ़ गया तो कोई टॉवर पर. फिलहाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को जंतर मंतर से हटा दिया है.
Published : Apr 24, 2024, 8:47 PM IST
किसानों के प्रदर्शन पर नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि तमिलनाडु से किसान अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर आए हैं. उनमें से दो ने एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वे वापस जमीन पर लौट आए. जबकि, एक महिला पेड़ पर चढ़ गई. मौके पुलिस और दमकल विभाग की मदद से उन्हें नीचे उतरा गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के लगभग 100 किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया.
किसानों का कहना है कि वे कृषि उपज से अपनी आय दोगुनी करने, 5000 रुपये की पेंशन, व्यक्तिगत बीमा और भारत में सभी नदियों को जोड़ने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, जंतर मंतर पर किसान कल ही पहुंच गए थे. बुधवार को जब उन्होंने प्रदर्शन किया तो पुलिस को भी उम्मीद नहीं थी कि प्रदर्शनकारी पेड़ पर और टॉवर पर चढ़ जाएंगे. फिलहाल, प्रदर्शनकारी किसानों को जंतर मंतर से अब हटा दिया गया है. बता दें, तमिलनाडु के किसान पहले भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुके हैं.