दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने मुंबई से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा - people praise delhi police

Delhi Police set an example: दिल्ली पुलिस ने किडनैप लड़की को मुंबई से छुड़ाकर दिल्ली ले आया. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद इन दोनों लड़कियों को अपने-अपने माता-पिता के पास भेज दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल
दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने मुंबई से एक नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस को पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के अपहरण की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच मुंबई पुलिस से इस मामले में कुछ क्लू मिला. जिसके बाद राजौरी गार्डन थाना पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची और किडनैप हुई लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.

वहीं एक और नाबालिग लड़की राजौरी गार्डन थाना पुलिस को मिली. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह भी राजौरी गार्डन इलाके में ही रहती है, लेकिन पुलिस की जांच के दौरान कहीं भी उस लड़की के अपहरण या गायब होने की कोई शिकायत किसी थाने में नहीं दी गई थी. ऐसे में राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के साथ-साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी को भी दी.

इस मामले में वेस्ट दिल्ली जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इसके बाद लड़की के घर वालों से संपर्क किया गया और उन्हें थाने लाकर मामला दर्ज कराया गया. इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में भी लाई गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दूसरी टीम मुंबई गई और दूसरी लड़की को अपने साथ लेकर दिल्ली लौटी. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद इन दोनों को अपने-अपने माता-पिता के पास भेज दिया गया. डीसीपी ने बताया की दोनों का परिवार काफी गरीब है.

ये भी पढ़ें :एक करोड़ लेकर पत्नी के संग भागा था शोरूम कैशियर, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में ट्रेन से किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गोगी गिरोह के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 2, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details