नई दिल्ली:दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने मुंबई से एक नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस को पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के अपहरण की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच मुंबई पुलिस से इस मामले में कुछ क्लू मिला. जिसके बाद राजौरी गार्डन थाना पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची और किडनैप हुई लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.
वहीं एक और नाबालिग लड़की राजौरी गार्डन थाना पुलिस को मिली. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह भी राजौरी गार्डन इलाके में ही रहती है, लेकिन पुलिस की जांच के दौरान कहीं भी उस लड़की के अपहरण या गायब होने की कोई शिकायत किसी थाने में नहीं दी गई थी. ऐसे में राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के साथ-साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी को भी दी.