नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में उस वक्त हलचल मच गई जब दिल्ली पुलिस वोट फॉर कांग्रेस वाले होर्डिंग्स हटाती नजर आई. दरअसल वोट फॉर कांग्रेस लिखवाकर यासीन मलिक के साथ डॉक्टर मनमोहन सिंह का फोटो छपवाकर हार्डिंग लगाए गए थे जिन्हें देखते ही पुलिस ने आनन फानन में जल्दी से इन्हें हटा दिया. इस होर्डिंग पर 25 मई की तारीख भी लिखी हुई थी. 25 मई को दिल्ली में मतदान होना है. इसके अलावा यासीन मलिक और डॉ मनमोहन सिंह की फोटो के नीचे लिखा है टू सपोर्ट फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड रिलीज ऑफ यासीन मलिक. होर्डिंग में यासीन मलिक को डॉक्टर मनमोहन सिंह से मिलते हुए दिखाया गया है.
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते किसी भी होर्डिंग और बैनर को लगाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होती है. बिना अनुमति के किसी भी तरह के होर्डिंग लगाना अवैध है. साथ ही किसी पार्टी के खिलाफ इस तरह के होर्डिग लगाने की अनुमति चुनाव आयोग द्वारा दी भी नहीं जा सकती है.