नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा कि दिल्ली पुलिस झूठ खबर फैला रही है कि सीसीटीवी फुटेज गायब है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ घटना ड्राइंग रूम की बताई जा रही है. यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. एंट्रेंस का सीसीटीवी और डीवीआर कल ही दिल्ली पुलिस ले गई थी. आज मुख्यमंत्री आवास के प्राइवेट एरिया के भी सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर दिल्ली पुलिस जबरन ले गई.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस से पूछे कई सवाल
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव से पहले से आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रही है. इसीलिए 13 तारीख को स्वाति मालीवाल की घटना के बाद से जो चीज सार्वजनिक नहीं होती है, उसे भी सार्वजनिक किया जा रहा है. 100 नंबर पर कॉल होने के बाद डीडी एंट्री का फोटो भी मीडिया में सार्वजनिक किया गया.
मोलेस्टेशन की धारा 354 लगने पर पुलिस एफआईआर को सार्वजनिक नहीं करती है लेकिन दिल्ली पुलिस ने ऐसा किया. सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है लेकिन झूठी खबर प्लान की गई कि सीसीटीवी फुटेज गायब है. यह सब सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बदनाम करने के लिए भाजपा और दिल्ली पुलिस मिलकर कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज भी दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास से प्राइवेट एरिया के भी सीसीटीवी फुटेज लेकर गई. बिभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ गए थे लेकिन खबर प्लान कर दी गई की बिभव कुमार फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.