नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गिरोह के एक शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 24 साल के अंकित के रूप में की गई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के सोनीपत के गोहाना सदर थाने में दर्ज सनसनीखेज हत्याकांड के मामले को सुलझाने का दावा किया गया है. आरोपी के कब्जे से 3 अत्याधुनिक पिस्तौल, 1 सिंगल शॉट पिस्तौल के साथ विभिन्न बोर के 13 जिंदा कारतूस और बड़े-छोटे आकार की मैगजीन और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल के मुताबिक 11 जुलाई 2024 को आरोपी अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयपाल उर्फ दूधिया की सोनीपत (हरियाणा) में बेरहमी से हत्या कर दी थी. उस पर 10 से अधिक राउंड फायरिंग की गई थी. आरोपी अंकित की मृतक जयपाल के साथ पुरानी दुश्मनी थी क्योंकि जयपाल के बेटे ने उसके एक छोटे भाई की हत्या कर दी थी. हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों ने आरोपी अंकित और अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची. जब वह दूध बेचने के लिए गोहाना जा रहा था तो उन्होंने उसे अपने गांव के पास मेन सड़क पर रोक लिया था.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में लगातार हो रही हत्या और गैंगवार से वीवीआईपी कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, ये हैं जेल में बंद