नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो दिल्ली की एक कोर्ट से फरार घोषित किया जा चुका था. दिल्ली पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-I, राजौरी गार्डन की टीम ने इस वांटेड/ईनामी ड्रग सप्लायर को ओडिशा के गंजाम जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चित्रसेन परीदा (39) के रूप में की गई है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसने पिछले 3 सालों से फरार चल रहे ड्रग पेडलर को धर दबोचा है. आरोपी को लेकर मुखबिर से इनपुट मिले थे कि वह उड़ीसा में कहीं छिपा है. इसके बाद एसीपी वेस्टर्न रेंज-I अजय कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गंजाम जिले, ओडिशा में कहीं छिपा बैठा है. इसके बाद टीम ने इनपुट को डेवलप किया और एक टीम को ओडिशा रवाना किया. आरोपी को पकड़वाने में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार का फील्ड और टेक्निकल काफी अच्छा माना गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्कर को दबोचा, करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद