दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानिए वजह - KEJRIWAL DOCUMENTARY UNBREAKABLE

अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, तो आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर लगी रोक
केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर लगी रोक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 12:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच शनिवार को पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग रोक दी गई. यह डॉक्यूमेंट्री पार्टी के नेताओं के जेल जाने और उनके संघर्ष पर आधारित है, जिसका नाम अनब्रेकेबल है. पार्टी की ओर से इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया था. इस डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग का आयोजन दिल्ली के आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में शनिवार दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देते हुए इसे रोक दिया.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने पुलिस के इस कदम को भाजपा के दबाव का नतीजा बताया. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में थिएटर मालिकों को भी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग न करने के लिए धमकाया गया है. आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा स्क्रीनिंग रोककर क्या छुपाना चाहती है? यह जनता का अधिकार है कि वह सच्चाई जाने. आप नेताओं ने यह भी कहा कि हम डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे. भाजपा हमारी आवाज नहीं दबा सकती है. पार्टी का दावा है कि इस डॉक्यूमेंट्री जनता को सच्चाई से अवगत कराने के लिए बनाया गया है.

इस मामले पर क्या कहती है दिल्ली पुलिसः

दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों को किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए डीईओ कार्यालय (डीएम कार्यालय) के सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति लेनी होती है. यह चुनावी प्रक्रिया का मानक नियम है. इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए यह नियमों का उल्लंघन होता. हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे चुनावी नियमों का पालन करें. डीसीपी सेंट्रल ने भी बयान जारी कर कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली पुलिस इस समय ऐसी अनुमति न तो दे सकती है और न ही अस्वीकार कर सकती है, क्योंकि सभी राजनीतिक गतिविधियों के लिए अनुमति संबंधित डीईओ कार्यालय के सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जाती है.

राजनीतिक माहौल गरम:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस घटना ने तनाव को और बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब करने और जनता को सच्चाई से दूर रखने का प्रयास कर रही है. इस डॉक्यूमेंट्री में आप के नेताओं द्वारा जेल में बिताए गए समय और उनके संघर्ष को दिखाया गया है. पार्टी का कहना है कि यह फिल्म उनकी सच्चाई को जनता के सामने लाने का एक प्रयास है. अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए क्या कदम उठाती है और यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस तरह से असर डालता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 18, 2025, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details