दिल्ली

delhi

द‍िल्‍ली पुल‍िस के ASI ने सर्व‍िस र‍िवॉल्‍वर से खुद को मारी गोली, नहीं म‍िला कोई सुसाइड नोट - Delhi Police ASI Suicide

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 12:49 PM IST

दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस के ASI ने की आत्महत्या
द‍िल्‍ली पुल‍िस के ASI ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार अलसुबह एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार सुबह 3:15 बजे की बताई जा रही है. मृतक एएसआई की पहचान विजय के रूप में की गई है जो क‍ि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे. घटनास्थल से कोई सुसाइड नहीं म‍िला है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

घटना के बारे में उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीणा के मुताबिक एएसआई विजय के सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारने की सूचना मंगलवार तड़के 3:15 बजे मिली थी. जिनका नंबर 1769/एन पीआईएस नंबर 28942014 है जो क‍ि सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात थे. आज तड़के सिविल लाइंस बैरक फ्लोर में अपने कमरे में सर्विस पिस्टल से गोली मारने की सूचना म‍िली. वह 1994 बैच के अधिकारी थे.

ये भी पढ़ें: IAS पति से हुई अलग, अपराधी से मिला धोखा, CM के नाम छोड़ा पत्र... सुसाइड नोट में हुए कई बड़े खुलासे

इस घटना के बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घटना की सूचना म‍िलने के बाद क्राइम टीम और रोह‍िणी की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर निरीक्षण के ल‍िए पहुंची. टीम ने घटनास्थल का न‍िरीक्षण क‍िया. जांच के दौरान मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्‍टया इस मामले को कुछ घरेलू परेशानी के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर
दी है.

ये भी पढ़ें: 'सॉरी मम्मी, पीजी-हॉस्टल वाले पैसा लूट रहे हैं' लिखकर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details