चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्दी बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, क्योंकि भारत ने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. हसन महमूद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले घंटे में ही 3 विकेट 34 रन पर गंवा दिए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए.
Pant-Ball is 🔙 in Test Cricket! 💪#IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports #INDvBAN pic.twitter.com/dh81IOml6M
— JioCinema (@JioCinema) September 19, 2024
पंत-दास के बीच हुई तीखी बहस
टीम के मुश्किल में होने के बावजूद पंत ने आक्रमण अंदाज में शुरुआत की. वह सिर्फ बाउंड्री लगाने की कोशिश ही नहीं कर रहे थे, बल्कि मौका मिलते ही सिंगल भी चुरा रहे थे. इस दौरान एक थ्रो पंत को लगा. जिसके बाद वह बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास से भिड़ गए. दोनों के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Argument between liton das & rishabh pant.
— PantMP4. (@indianspirit070) September 19, 2024
Rishabh : " usko feko na bhai mujhe kyu mar rhe ho" pic.twitter.com/cozpFJmnX3
इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत बोल रहे हैं, उसको भी तो देखो, मेरेको क्यों मार रहा है...?' इसके जवाब में लिटन दास वीडियो में, 'विकेट सामने है तो मारेगा ही' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. दोनों की इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
लंच तक भारत का स्कोर (88/3)
युवा बल्लेबाज पंत और जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटकों से उबर लिया है. चेन्नई टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (37) और ऋषभ पंत (33) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों ने अभी तक सकारात्मक रुख अपनाया और बांग्लादेशी गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया है.
Lunch on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 88/3
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Scorecard - https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hshqX5Flfy
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने 34 के स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.