ETV Bharat / state

CM योगी के कार्यक्रम में छात्र को मिला स्मार्टफोन वहीं हुआ गुम, जानें पुलिस ने क्या कहा... - Student lost smartphone in program

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

Student lost smartphone in program: गाजियाबाद में सीएम योगी के कार्यक्रम में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए जाने के बाद एक छात्र का स्मार्टफोन वहीं गुम हो गया. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...

कार्यक्रम में छात्र को मिला स्मार्टफोन वहीं हुआ गुम
कार्यक्रम में छात्र को मिला स्मार्टफोन वहीं हुआ गुम (ETV Bharat)
राजेश कुमार, डीसीपी सिटी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट और नियुक्ति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में ऐसी भी घटना सामने आई, जहां स्मार्टफोन वितरण के चंद मिनट बाद छात्र का स्मार्टफोन गुम हो गया. इसके बाद छात्र ने स्मार्टफोन ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन स्मार्टफोन नहीं मिला. छात्र ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 6 हजार से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए. इन्हीं में से है मनोज कुमार, जो मेरठ जिले का रहने वाला है. वह गाजियाबाद की एमएस कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुका है. पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उसे भी स्मार्टफोन दिया गया था. स्मार्टफोन मिलने के बाद वह अपनी पर जाकर बैठ गया. इसी दौरान भीड़ में उसका स्मार्टफोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे तक ढूंढने के बाद भी स्मार्टफोन नहीं मिला.

"कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल होने के लिए आए थे, जिसके दौरान स्मार्टफोन वितरण किया गया था. बी1 दीर्घा में बैठे एक छात्रा का कहना है कि जब टीचर द्वारा छात्रों को मोबाइल दिया जा रहा था, तब उसको भी मोबाइल दिया गया था. इस दौरान टीचर द्वारा छात्र से आईडी मांगी गई. छात्र जब टीचर को आईडी दे रहा था, तो इसी भीड़ में किसी ने उसका मोबाइल ले लिया. इस संबंध में थाना कोतवाली में छात्र द्वारा तहरीर दी गई है. छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा छात्र के आईएमईआई के माध्यम से मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है. बाहर आने पर छात्र का मोबाइल लूट लिया गया या छीना गया, इस तरह की कोई घटना नहीं पाई गई है." -राजेश कुमार, डीसीपी सिटी

मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच पर स्मार्टफोन वितरित किए गए, जबकि बड़ी संख्या कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को टीचर के माध्यम से उनकी सीट पर जाकर स्मार्टफोन दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट, सामने आया घटना का VIDEO

राजेश कुमार, डीसीपी सिटी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट और नियुक्ति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में ऐसी भी घटना सामने आई, जहां स्मार्टफोन वितरण के चंद मिनट बाद छात्र का स्मार्टफोन गुम हो गया. इसके बाद छात्र ने स्मार्टफोन ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन स्मार्टफोन नहीं मिला. छात्र ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 6 हजार से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए. इन्हीं में से है मनोज कुमार, जो मेरठ जिले का रहने वाला है. वह गाजियाबाद की एमएस कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुका है. पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उसे भी स्मार्टफोन दिया गया था. स्मार्टफोन मिलने के बाद वह अपनी पर जाकर बैठ गया. इसी दौरान भीड़ में उसका स्मार्टफोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे तक ढूंढने के बाद भी स्मार्टफोन नहीं मिला.

"कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल होने के लिए आए थे, जिसके दौरान स्मार्टफोन वितरण किया गया था. बी1 दीर्घा में बैठे एक छात्रा का कहना है कि जब टीचर द्वारा छात्रों को मोबाइल दिया जा रहा था, तब उसको भी मोबाइल दिया गया था. इस दौरान टीचर द्वारा छात्र से आईडी मांगी गई. छात्र जब टीचर को आईडी दे रहा था, तो इसी भीड़ में किसी ने उसका मोबाइल ले लिया. इस संबंध में थाना कोतवाली में छात्र द्वारा तहरीर दी गई है. छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा छात्र के आईएमईआई के माध्यम से मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है. बाहर आने पर छात्र का मोबाइल लूट लिया गया या छीना गया, इस तरह की कोई घटना नहीं पाई गई है." -राजेश कुमार, डीसीपी सिटी

मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच पर स्मार्टफोन वितरित किए गए, जबकि बड़ी संख्या कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को टीचर के माध्यम से उनकी सीट पर जाकर स्मार्टफोन दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट, सामने आया घटना का VIDEO

Last Updated : 7 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.