नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में तिगड़ी थाने की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान धर्मपाल (पुत्र ओमप्रकाश) के रूप में हुई है, जो पलवल, हरियाणा का निवासी है. वह पांच आपराधिक मामलों में शामिल भी पाया गया है और नशे का आदी है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि तगड़ी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक सक्रिय वाहन चोर तिगड़ी क्षेत्र में चोरी करने के लिए मेहरौली बदरपुर रोड पर आने वाला है. इनपुट के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की जांच कर टीम ने ट्रैप लगाया. संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, जिसपर वो भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.