नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके के शैतान चौक पर गोलीबारी मामले में शामिल तीन बदमाशों को उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस और वेलकम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपसी रंजीश की वजह से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी फैजान, जाफराबाद निवासी अदनान और दिल्ली से सटे लोनी निवासी जुनैद के तौर पर हुई है. जुनैद के खिलाफ लूट झपटमारी और चोरी के 34 से ज्यादा मामला दर्ज है. जबकि अदनान के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है.
डीसीपी ने बताया कि गुरुवार तड़के वेलकम थाना क्षेत्र के 65 फुटा रोड शैतान चौक पर दो बाइक सवार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में दोनों बाइक सवार गोली लगने से घायल हो गए. इसके साथ ही वहां फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को भी गोली लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वेलकम थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.