नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जोकि आधी रात के बाद तड़के में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. ओल्ड सीलमपुर (गांधीनगर) में गत 28 जून को ज्वेलरी शॉप और परचून की दुकान में की गई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्से से 4.37 लाख रुपये नकद, चोरी के लैपटॉप और मोबाइल और सिल्वर की ज्वेलरी भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान सुल्तान उर्फ अब्दुल, निहाल, असगर उर्फ अजगर और मोहम्मद राजा के रूप में की गई है, जो दिल्ली सहित अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, गांधीनगर थाना अंतर्गत ओल्ड सीलमपुर इलाके की एक ज्वेलरी शॉप में शटर तोड़कर रात के वक्त चोरी करने की सूचना मिली थी. शिकायत मिली कि चोर दुकान में रखी रुपयों और ज्वेलरी से भरी तिजोरी को लेकर फरार हो गए हैं. चोर दुकान से 70,0000 रुपये, तकरीबन 350 ग्राम गोल्ड क्रश और दो लैपटॉप चोरी कर ले गए हैं. इसी शिकायत के आधार पर गांधीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स की पहचान सुल्तान के रूप में की गई, जोकि कृष्णा नगर का घोषित बदमाश भी है और पहले से उसका 8 आपराधिक मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पिछले सात सालों से जेल में बंद था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ओल्ड सीलमपुर इलाके में पूरा जाल बिछाया और टीम के सदस्यों को तमाम गलियों में तैनात किया गया. इस दौरान एक शख्स को पकड़ लिया. जिसकी पहचान सुल्तान उर्फ अब्दुल ओल्ड सीलमपुर के रूप में की गई.