दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल से हुआ फिल्मी स्टाईल में लूट का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने चार को दबोचा - Delhi Police

Robbery Case: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल लूट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि मोबाइल नंबर की जांच से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मोबाइल से हुआ फिल्मी स्टाईल में लूट का खुलासा
मोबाइल से हुआ फिल्मी स्टाईल में लूट का खुलासा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने पलक टेक्सटाइल एजेंसी के सेल्समैन से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओल्ड सीलमपुर निवासी आसिफ, कांति नगर निवासी फैसल, सलीम और यूपी के फर्रुखाबाद निवासी अरबाज के तौर पर हुई है. उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 60 हजार कैश और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद किया गया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 20 जनवरी को पलक टेक्सटाइल एजेंसी का सेल्समेन मुरारी चौधरी माल की डिलीवरी देकर 1,29000 कैश लेकर दुकान लौट रहे थे. इसी दौरान मोतीराम रोड के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बैग लूट लिया था. केस दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान टीम को घटना स्थल पर एक आरोपी का मोबाइल मिला, जो घटना स्थल पर गिर गया था.

मोबाइल नंबर की जांच के आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद से आसिफ को गिरफ्तार किया. आशिफ ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने चार साथिओं के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम दिया. आसिफ कि निशानदेही पर उसके तीन साथियों को भी अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि इनका पांचवां साथी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जहांगीरपुरी में हत्या के प्रयास मामले में फरार भोला गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी सूरज ऊर्फ ऋषभ, संजू और सन्नी के रूप में हुई है. आरोपियों ने 4 जनवरी 2024 को जहांगीर पूरी इलाके में वर्चस्प स्थापित करने के लिए अपने विरोधी गुट के लोगो पर फायरिंग की थी. लेकिन उस फायरिंग की घटना में पार्क में घूम रहे एक 13 साल के किशोर को गोली लग गई थी. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details