नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.165 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली ड्रग्स जब्त की और एक कुख्यात ड्रग तस्कर राम तामांग को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के साथ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर रैकेट का भंडाफोड़ किया गया.
चिराग दिल्ली में सप्लाई की जा रही थी ड्रग की खेप :पुलिस को सूचना मिली थी कि चरस की एक खेप चिराग दिल्ली में सप्लाई की जा रही है. इस जानकारी के आधार पर, पुलिस ने दिल्ली चिराग पार्क के पास जाल बिछाया और वहां संदिग्ध हालत में खड़े राम तामांग को रोका. उसकी तलाशी लेने पर 160.16 ग्राम चरस बरामद हुई. गिरफ्तारी के बाद, तामांग ने खुलासा किया कि वह इस चरस को चिराग पार्क दिल्ली में एक व्यक्ति को सौंपने के लिए लाया था. उसकी निशानदेही पर, पुलिस ने चिराग दिल्ली के एक घर से और 2.005 किलोग्राम चरस भी बरामद की.
2020 में भी 300 ग्राम चरस के साथ आरोपी हुआ था गिरफ्तार :राम तामांग का आपराधिक इतिहास भी रहा है, 2020 में उसे पहले भी 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 2022 में तामांग जेल से बाहर आया था लेकिन एक बार फिर पुलिस की निगरानी में ये पकड़ में आ गया और नशे के कारोबार से इसके कनेक्शन का पर्दाफाश हो गया. पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल सीमा से चरस लाकर दिल्ली में बेचता था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस ड्रग तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
दक्षिण जिला पुलिस की यह कार्रवाई "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य देश को नशे से मुक्त करना है. पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :