नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मोबाइल लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. सीमापुरी पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंदा और 25 वर्षीय विकास के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं.
डीसीपी ने बताया कि सोमवार को चिंतामणि रेड लाइट पार्क में मेट्रो के पिलर संख्या 81, 82 के बीच लहूलुहान हालत में एक शख्स मिला. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में मृतक की पहचान राजकुमार के तौर पर की गई है. पुलिस ने शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई.