दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के दो जिले की पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज - snatching case in delhi - SNATCHING CASE IN DELHI

दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. इसके तहत वेस्ट जिला पुलिस के साथ आउटर जिला पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिस पर आटोलिफ्टिंग के अलावा आर्म्स एक्ट सहित अन्य 19 आपराधिक मामले दर्ज है.

delhi news
दिल्ली में शातिर बदमाश गिरफ्तार (ETV Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद है और जगह-जगह अभियान चलाकर अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी के तहत आउटर जिले के साथ-साथ वेस्ट जिले के तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, जिन पर कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर स्कूटी, बाइक के साथ-साथ चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दूसरे आरोपी पर सात आपराधिक मामले दर्ज है. इन आरोपियों के नाम रोहन और पवन है, जो निहाल विहार का रहने वाला है.

वहीं, दूसरी तरफ वेस्ट जिला पुलिस ने भी एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिस पर दस आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आउटर जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम के अनुसार इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से लगभग दर्जन भर वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 10 टू व्हीलर मिले हैं, जिसमें आठ मोटरसाइकिल और दो स्कूटी है जबकि एक मोबाइल भी इनके पास से मिला है.

ये भी पढ़ें :शाहदरा में दो बैटरी चोर गिरफ्तार, ट्रक माल‍िक के शोर मचाने से मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपी

वही, वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के अनुसार गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम मोहम्मद राजा है. वह सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. वह अलग-अलग जिले के अलग-अलग थाना इलाके में वाहन चोरी और झपट मारी की वारदात को अंजाम देता था. इसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसकी गिरफ्तारी से चार मामले सुलझा लिए गए. दोनों जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में इन तीनों बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस की सख्ती की वजह से हुई.

ये भी पढ़ें :नोएडा: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details