नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद है और जगह-जगह अभियान चलाकर अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी के तहत आउटर जिले के साथ-साथ वेस्ट जिले के तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, जिन पर कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर स्कूटी, बाइक के साथ-साथ चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दूसरे आरोपी पर सात आपराधिक मामले दर्ज है. इन आरोपियों के नाम रोहन और पवन है, जो निहाल विहार का रहने वाला है.
वहीं, दूसरी तरफ वेस्ट जिला पुलिस ने भी एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिस पर दस आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आउटर जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम के अनुसार इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से लगभग दर्जन भर वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 10 टू व्हीलर मिले हैं, जिसमें आठ मोटरसाइकिल और दो स्कूटी है जबकि एक मोबाइल भी इनके पास से मिला है.