नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने चोरी के एक मामले की जांच के दौरान बुधवार को हत्या का खुलासा किया है. मामला हौज खास स्थित एक घर का है. जहां कार चालक का काम करने वाले आरोपी एक शख्स ने प्रेम प्रसंग के चलते घरेलू सहायिका का काम करने वाली 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिए आरोपी ने शव को नोएडा में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. साथ ही महिला पर 43 हजार रुपये चोरी कर फरार होने का आरोप लगा दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल तार को भी बरामद कर लिया है. जिस तार से आरोपी ने महिला की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस इसके सहयोगियों की तलाश कर रही है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका घरेलू सहायिका से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी. इसके चलते उसने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को दिल्ली से बाहर फेंक दिया.
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मृतका मूलरूप से झारखंड की रहने वाली थी. महिला तलाकशुदा थी. वह दिल्ली में पंचशील पार्क इलाके में रह रही थी. वह यहां पिछले 33 सालों से एक कोठी में काम कर रही थी. वहीं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान खानपुर गांव निवासी जितेंद्र उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है. ये मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और खानपुर में किराए के मकान में रहता था. इसकी शादी हो चुकी है और एक बेटा व एक बेटी है.