नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल के बाद, अब सोशल मीडिया पर कई ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से इस तरह के दो ऑडियो क्लिप मैसेज भी रिलीज किए गए हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली के दो नामचीन प्राइवेट स्कूलों का जिक्र करते हुए वहां बम होने का जिक्र भी किया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी इन ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि डीपीएस द्वारका के स्कूल में तो एक बम मिला है और उसको बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज भी किया है. दिल्ली पुलिस की ओर से ऑडियो क्लिप को पूरी तरह से फेक बताया है, जिसमें एक डीपीएस, मथुरा रोड का जिक्र किया गया है. इसमें भी कॉलर बातचीत के दौरान इस तरह की भेजी गई मेल को सही होने का दावा कर रही हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब पूरी तरह से साफ कर दिया है कि यह ऑडियो क्लिप झूठी है.
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के मुताबिक, व्हाट्सऐप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश चलाए जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं यह ऑडियो क्लिप पूरी तरह से फेक हैं. इस तरह के वायरल मैसेज को पुलिस ने पूरी तरह से गलत बताया है.