नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जनता की अदालत का आयोजन जंतर मंतर पर किया. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बेगुनाह हैं. वह आज के दौर के फ्रीडम फाइटर है. इस बार जनता चुनाव में पूर्ण बहुमत से अरविंद केजरीवाल को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देकर फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी.
कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर विधानसभा से पहुंचे अंकित डेढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहली बार जनता के बीच आ रहे हैं. सबसे पहले तो अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया जाएगा. आगामी चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना प्यार दिखाएगी. इस लोकतंत्र में अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर मिसाल पेश की है कि यदि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना. ऐसा बोलकर मुख्यमंत्री पद से त्याग देना बहुत बड़ी बात है. जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और जांच एजेंसी को फटकारा इससे साबित होता है कि शराब घोटाला मनगढ़ंत कहानी है.
वहीं, आदिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आम जनता के लिए जितना काम किया है उतना काम किसी और ने नहीं किया है. केजरीवाल ईमानदार है और जनता एक बार फिर उन्हें ईमानदारी के नाम पर वोट देगी. मुझे पूरा भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल फिर हमारे मुख्यमंत्री होंगे.