ETV Bharat / state

8वें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली बीजेपी ने किया स्वागत, केजरीवाल पर बोला हमला - REACTION ON 8TH PAY COMMISSION

8वें वेतन आयोग के गठन पर बीजेपी नेताओं ने इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया.

बीजेपी के नेताओं ने 8 वें वेतन आयोग गठन का किया स्वागत
बीजेपी के नेताओं ने 8 वें वेतन आयोग गठन का किया स्वागत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं. वे धन्यवाद के पात्र हैं.

8वें वेतन आयोग की स्थापना से कर्मचारी खुश : वहीं, सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कल मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की स्थापना के बाद सरकारी कर्मचारियों में काफी खुशी है. दिल्ली वासी सरकारी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने मुझे फोन कर सरकार का आभार प्रकट किया है. कालीबाड़ी से किदवई नगर तक सरकारी कर्मी आज संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं कि उनके लिए मोदी सरकार ने समय पर ध्यान दिया है.

नरेन्द्र मोदी की नीतियों के लिए पीएम को सरकारी कर्मियों का धन्यवाद (ETV BHARAT)

बांसुरी स्वराज ने कहा कि जहां वेतन आयोग की समयबद्ध स्थापना से सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर कल को देख रहा है तो वहीं निजी वर्ग कर्मी भी आशावान हैं. इस वेतन आयोग के गठन का लाभ जहां कर्मचारियों को होगा तो, वहीं पेंशन भोगियों को भी होगा. उन्होंने कहा कि जहां वेतन आयोग का सीधा लाभ सरकारी कर्मियों को होगा, वहीं प्राइवेट सेक्टर कर्मियों को भी परोक्ष लाभ होगा. न्यूनतम वेतन न्यायसंगत बढ़ सकते हैं.

केजरीवाल के आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेहास्पद : सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने दो दिन पहले सवाल उठाया था कि आखिर कैसे मुमकिन है कि एक मुख्यमंत्री अपनी बेसिक आमदनी से भी कम आयकर रिटर्न दाखिल करता है. अरविंद केजरीवाल ने उस पर जवाब देना जरूरी नहीं समझा. जवाब देंगे तो कैसे. क्योंकि वह जानते हैं कि उनके आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेह उत्पन्न करता है.

उन्होंने कहा कि हम आज फिर से अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हैं कि आखिर यह कैसे मुमकिन है कि गत दशक में आपके आयकर रिटर्न में दिखाई आय आपके मूल वेतन से भी कम है. वहीं, सिसोदिया पर कर्ज के आंकड़े हर नागरिक के मन में सैकड़ों सवाल खड़े करता हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानिए वजह

Delhi Election 2025: दिल्ली में 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानिए किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन?

मनीष सिसोदिया से लेकर गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज की संपत्ति पांच साल में कितनी बढ़ी, यहां जानें पूरा ब्यौरा

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

संजय सिंह का BJP पर आरोप; 'शराब घोटाला मनगढ़ंत षड्यंत्र, PM मोदी को केजरीवाल से मांगनी चाहिए माफी'


नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं. वे धन्यवाद के पात्र हैं.

8वें वेतन आयोग की स्थापना से कर्मचारी खुश : वहीं, सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कल मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की स्थापना के बाद सरकारी कर्मचारियों में काफी खुशी है. दिल्ली वासी सरकारी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने मुझे फोन कर सरकार का आभार प्रकट किया है. कालीबाड़ी से किदवई नगर तक सरकारी कर्मी आज संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं कि उनके लिए मोदी सरकार ने समय पर ध्यान दिया है.

नरेन्द्र मोदी की नीतियों के लिए पीएम को सरकारी कर्मियों का धन्यवाद (ETV BHARAT)

बांसुरी स्वराज ने कहा कि जहां वेतन आयोग की समयबद्ध स्थापना से सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर कल को देख रहा है तो वहीं निजी वर्ग कर्मी भी आशावान हैं. इस वेतन आयोग के गठन का लाभ जहां कर्मचारियों को होगा तो, वहीं पेंशन भोगियों को भी होगा. उन्होंने कहा कि जहां वेतन आयोग का सीधा लाभ सरकारी कर्मियों को होगा, वहीं प्राइवेट सेक्टर कर्मियों को भी परोक्ष लाभ होगा. न्यूनतम वेतन न्यायसंगत बढ़ सकते हैं.

केजरीवाल के आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेहास्पद : सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने दो दिन पहले सवाल उठाया था कि आखिर कैसे मुमकिन है कि एक मुख्यमंत्री अपनी बेसिक आमदनी से भी कम आयकर रिटर्न दाखिल करता है. अरविंद केजरीवाल ने उस पर जवाब देना जरूरी नहीं समझा. जवाब देंगे तो कैसे. क्योंकि वह जानते हैं कि उनके आयकर रिटर्न के आंकड़ें संदेह उत्पन्न करता है.

उन्होंने कहा कि हम आज फिर से अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हैं कि आखिर यह कैसे मुमकिन है कि गत दशक में आपके आयकर रिटर्न में दिखाई आय आपके मूल वेतन से भी कम है. वहीं, सिसोदिया पर कर्ज के आंकड़े हर नागरिक के मन में सैकड़ों सवाल खड़े करता हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानिए वजह

Delhi Election 2025: दिल्ली में 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानिए किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन?

मनीष सिसोदिया से लेकर गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज की संपत्ति पांच साल में कितनी बढ़ी, यहां जानें पूरा ब्यौरा

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

संजय सिंह का BJP पर आरोप; 'शराब घोटाला मनगढ़ंत षड्यंत्र, PM मोदी को केजरीवाल से मांगनी चाहिए माफी'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.