नई दिल्ली:दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली न्याय यात्रा जंगपुरा विधानसभा में पहुंची. इस यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां गरीबों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचतीं. बीजेपी को हमेशा से गरीबों से कोई मतलब नहीं है. ये लोग केवल चुनावी दिखावा करने के लिए झुग्गियों में जाते हैं. बीजेपी और आप गरीबों के बजाय अमीरों के हितों की रक्षा करती हैं, यही कारण है कि ये समाज में असमानता को बढ़ावा दे रही है.
वोट काटने वाले दावों पर प्रतिक्रिया:यात्रा के दौरान, देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री आतिशी के वोट काटने वाले दावों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे एक गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा, हमें अब और सतर्क रहना पड़ेगा और अपने संघर्ष को और मजबूत करना होगा. साथ ही लोगों से अपील भी की कि वे दिल्ली में कांग्रेस को समर्थन दें.
सीएम आतिशी ने किया था दावा:आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हाल ही में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में ऐसे मतदाताओं का नाम काटने का षड्यंत्र किया गया है, जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं. आरोप था कि इसी षड्यंत्र के चलते 28 अक्टूबर को 29 एसडीएम के तबादले किए गए.