दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी दाखिला 2025: दिल्ली के 1741 निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहली सूची जारी, अब होगी दस्तावेजों की जांच - DELHI NURSERY ADMISSION 2025

इन स्कूलों में दाखिले के लिए हैं एक लाख से ज्यादा सीटें, अभिभावकों के सवालों के 27 जनवरी तक जवाब देंगे स्कूल

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के 1741 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दखिले के लिए पहली सूची निदेशालय द्वारा अपनी वेबसाइट और स्कूलों की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के बाद अभिभावकों ने सूची के अनुसार जिन-जिन स्कूलों की दाखिला सूची में बच्चे का नाम आया है उनमें अब अपनी सुविधानुसार पसंद के स्कूल में बच्चे को दाखिला दिला सकेंगे. अब दाखिले के लिए संबंधित स्कूलों में जाकर अभिभावकों को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसके बाद स्कूल दस्तावेजों की जांच करके बच्चों को दाखिला देंगे.

एसआर कैपिटल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्य छाबड़िया ने बताया कि नर्सरी में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभिभावक एक से ज्यादा स्कूलों में आवेदन करते हैं, ताकि किसी न किसी स्कूल की सूची में उनके बच्चे का नाम आ जाए. जब एक से ज्यादा स्कूलों की दाखिला सूची में बच्चे का नाम आ जाता है तो अभिभावक अपने घर से अधिक नजदीक और कम फीस वाले स्कूल में दाखिला कराते हैं. बाकी स्कूलों से नाम वापस ले लेते हैं. पहली सूची के लिए अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में स्कूलों द्वारा अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान लिखित, ई-मेल, मौखिक बातचीत द्वारा 18 जनवरी से 27 जनवरी तक किया जाएगा.

150 सीटों पर दाखिले के लिए करीब 1500 आवेदन:नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया को लेकर आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की निदेशक निधि पांचाल ने बताया कि उनके यहां पर नर्सरी दाखिले के लिए कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 50 सीटें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं. अभी फिलहाल डेढ़ सौ सीटों के लिए दाखिला सूची जारी होगी. इन 150 सीटों पर दाखिले के लिए करीब 1500 आवेदन आए थे.

निधी पांचाल ने बताया कि कुल 200 सीटों में से 20% सीटें मैनेजमेंट कोटे की भी रहती हैं. इसलिए 40 सीटों पर दाखिला मैनेजमेंट कोटे के माध्यम से होगा. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के दाखिलों के लिए निदेशालय द्वारा अलग से अप्रैल माह में दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाती है. इसलिए 50 सीटों पर दाखिले अप्रैल माह के आसपास ही होंगे. मैनेजमेंट कोटे की 20% सीटों के हिसाब से मौजूदा डेढ़ सौ सीटों में से 30 सीटें मैनेजमेंट कोटे में रहेंगी. इस तरह कुल 120 सीटों के लिए पहली सूची आएगी.

90 सीटों पर दाखिले के लिए 350 आवेदन:इसी तरह, मयूर विहार फेस 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतबीर शर्मा ने बताया कि उनके यहां नर्सरी की कुल 90 सीटें हैं. इन पर दाखिले के लिए 350 आवेदन आए. अब आवेदनों को देखकर और पॉइंट्स क्राइटेरिया के आधार पर अंक देकर पहली दाखिला सूची तैयार कर ली. आज निदेशालय द्वारा पहली दाखिला सूची जारी होने के साथ ही बच्चों के दाखिले शुरू कर देंगे. पहली दाखिला सूची जारी होने के बाद पहली सूची में जो बच्चे दाखिला नहीं लेंगे, सीट खाली रह जाएगी तो उनके लिए फिर एक वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.

खाली सीटों के लिए 26 फरवरी को जारी होगी सूची:बता दें, खाली बची हुई सीटों के लिए अगर कोई और सूची जारी करने की जरूरत पड़ी तो वह 26 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया का समापन 14 मार्च 2025 को होगा. गौरतलब है कि नर्सरी दाखिले के लिए निदेशालय ने 12 नवंबर को दाखिला कार्यक्रम जारी किया था. 28 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर को समाप्त हो गई थी. इसके बाद स्कूलों ने दाखिले के लिए प्राप्त आवेदनों और अपने पॉइंट्स क्राइटेरिया के आधार पर पहली सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. स्कूलों के पास हर साल की तरह इस साल भी उपलब्ध सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा दाखिला आवेदन प्राप्त हुए थे. इसलिए स्कूलों को सूची तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें:

  1. नर्सरी दाखिला: स्कूलों में उपलब्ध सीटों की तुलना में आए कई गुना अधिक आवेदन
  2. LG ने दिल्ली के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए EWS कोटे की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details