नई दिल्ली:उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही है, साल के आखिरी दिन दिल्ली-NCR में लोग कांपने को मजबूर हैं. तापमान में गिरावट दर्ज हुई है इसके अलावा शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. इस बार नये साल की शुरूआत कोल्ड अटैक के साथ होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा 10.3 डिग्री रहा. वहां हवा में नमी का स्तर 98 से 74 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर केवल 600 मीटर तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. सुबह स्मॉग एवं धुंध रहने की संभावना है. शाम व रात के वक्त भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ बना रहेगा. अलबत्ता कहीं कहीं कोल्ड डे वाले हालात बने रहेंगे. अधिकतम तापमान 15 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री रह सकता है.
दिल्ली में कैसी है हवा ?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 110, गुरुग्राम में 130, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 165 और नोएडा में 152 अंक बना हुआ है.