नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से सोमवार को बारिश की संभावना जताई गी थी, लेकिन बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में नमी का स्तर 33 से 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार सुबह हल्का कोहरा देखा जा सकता है. बादल छाए रहने के साथ दोपहर तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद 5 से 9 फरवरी के बीच तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.