नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई साथ ही तेज हवा भी चल रही है. अचानक आए इस बादल से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रविवार दोपहर के बाद अचानक यहां मौसम में बदलाव देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और हवाएं 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 7: 15 बजे तक तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं फरीदाबाद में 18 डिग्री, गुरुग्राम में 18 डिग्री, गाजियाबाद में 17 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 17 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके बाद 26 मार्च को घने बादल छाए रह सकते है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 27 मार्च को आंशिक बादल और 28 मार्च को घने बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री रह सकता है. 29 मार्च को आंशिक बादल रहेंगे और अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 अंक बना हुआ़ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल फरीदाबाद में 181, गुरुग्राम में 221, ग्रेटर नोएडा में 266, गाजियाबाद में 196, नोएडा में 188 अंक बना हुआ़ है. दिल्ली के 2 इलाके आनंद विहार में 344, लोधी रोड में 327 अंक बना हुआ़ है.