नई दिल्ली:नवंबर शुरू हो चुका है, लेकिन अब भी सर्दी गायब है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों बढ़े हुए हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. शनिवार सुबह स्टेशन में न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम रहा है. इस वजह से शनिवार की सुबह हल्की गुलाबी ठंड महसूस की गई. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 25.89 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जब अधिकतम तापमान 33.52 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तापमान में किसी प्रकार से विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 8 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आनी शुरू हो सकती है.
रविवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 193, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 310, ग्रेटर नोएडा में 249 और नोएडा में 300 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है. नेहरू नगर में सबसे अधिक 431 आनंद विहार में 424 और रोहिणी में 402 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 30 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.
दिल्ली के अलग -अलग इलाकों में AQI लेवल
अलीपुर में 369
नॉर्थ कैंपस डीयू में 377
एनएसआईटी द्वारका में 363
ओखला फेस 2 में 362
पटपड़गंज में 382
पंजाबी बाग में 394
पूसा में 353
आरके पुरम में 381
शादीपुर में 364
सिरी फोर्ट में 358
विवेक विहार में 392
वजीरपुर में 393
चांदनी चौक में 283
डीटीयू में 232
दिलशाद गार्डन में 391
श्री अरविंदो मार्ग में 266 अंक
नॉर्थ कैंपस डीयू में 377
एनएसआईटी द्वारका में 363
ओखला फेस 2 में 362
पटपड़गंज में 382
पंजाबी बाग में 394
पूसा में 353
आरके पुरम में 381
शादीपुर में 364
सिरी फोर्ट में 358
विवेक विहार में 392
वजीरपुर में 393
चांदनी चौक में 283
डीटीयू में 232