दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग में मेट्रो लाइन के ऊपर से गुजरेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिखेगा इंजीनियरिंग का कमाल - Delhi Mumbai Expressway

Delhi Mumbai Expressway: शाहीन बाग में एलिवेटेड सड़क मेट्रो लाइन के ऊपर गुजारना है. इसको लेकर मेट्रो लाइन के दोनों तरफ पिलर खड़ा किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले पांच से छह महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 4:00 PM IST

शाहीन बाग में मेट्रो लाइन के ऊपर से क्रॉस करेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे,

नई दिल्ली:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर अब जगह-जगह काम तेजी से होता दिख रहा है. दिल्ली के सराय काले खां से लेकर कालिंदी कुंज के पास बनाए जा रहे एलिवेटेड सड़क पर भी पिलर बनाने व गर्डर रखने का काम किया जा रहा है. अब यहां ऊपरी हिस्से में लेंटर आदि डालने का काम चल रहा है. उम्मीद है कि अगले पांच से छह महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

शाहीन बाग में एलिवेटेड सड़क मेट्रो लाइन के ऊपर गुजारना है. इसको लेकर मेट्रो लाइन के दोनों तरफ पिलर खड़ा किया जा रहा है. नोएडा से कालिंदी कुंज होकर शाहीन बाग होते हुए कालकाजी मंदिर जाने के लिए मेट्रो लाइन आती है. इसी मेट्रो लाइन को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शाहीन बाग के पास क्रॉस कर रहा है. इसके लिए यहां पर पहले से मौजूद मेट्रो लाइन के ऊपर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को गुजारने की योजना है. जिसको लेकर निर्माण कार्य प्रगति पर है.

इतनी ऊंचाई पर एक्सप्रेसवे को क्रॉस कराना एक चुनौती पूर्ण कार्य है. मेट्रो लाइन क्रॉस करने के लिए पिलर निर्माणाधीन है. साथ ही यहां दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाला हाईवे भी मौजूद है. उसके ऊपर से भी जहां मेट्रो गुजरी है. वहीं उसी के ऊपर से एक्सप्रेसवे को भी गुजरने की योजना है. जिसको लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है

बता दे दिल्ली से मुंबई को जोड़ने के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. यह परियोजना भारत की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे है. जो 1,350 किलोमीटर लंबा है. निर्माण को लेकर अनुमान है कि अगले 5 से 6 महीने में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details