नई दिल्ली:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर अब जगह-जगह काम तेजी से होता दिख रहा है. दिल्ली के सराय काले खां से लेकर कालिंदी कुंज के पास बनाए जा रहे एलिवेटेड सड़क पर भी पिलर बनाने व गर्डर रखने का काम किया जा रहा है. अब यहां ऊपरी हिस्से में लेंटर आदि डालने का काम चल रहा है. उम्मीद है कि अगले पांच से छह महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा.
शाहीन बाग में एलिवेटेड सड़क मेट्रो लाइन के ऊपर गुजारना है. इसको लेकर मेट्रो लाइन के दोनों तरफ पिलर खड़ा किया जा रहा है. नोएडा से कालिंदी कुंज होकर शाहीन बाग होते हुए कालकाजी मंदिर जाने के लिए मेट्रो लाइन आती है. इसी मेट्रो लाइन को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शाहीन बाग के पास क्रॉस कर रहा है. इसके लिए यहां पर पहले से मौजूद मेट्रो लाइन के ऊपर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को गुजारने की योजना है. जिसको लेकर निर्माण कार्य प्रगति पर है.