नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चौंकाने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां महज 200 रुपये की लूट के लिए उसे चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिनकी उम्र करीब 15 और 16 वर्ष है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात पुलिस को माता वाली गली में एक युवक का खून में लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और वह पैंट-शर्ट पहने हुए था.
बड़ी तेजी से की गई कार्रवाई:जाफराबाद पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही हमारे दल ने तत्काल कार्रवाई की. हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की." उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया, जिससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिली.