ETV Bharat / state

दिल्ली के वसंत कुंज में Tempo की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार - VASANT KUNJ ACCIDENT

टेम्पो की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे की मृत्यु, वाहन चालक गिरफ्तार

टेम्पो की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत
टेम्पो की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मृत्यु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2024, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को वसंत कुंज में एक दुर्घटना हुई. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में जेजे बंधु कैंप के पास ग्रामीण सेवा टेम्पो की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची वसंत कुंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

वसंत कुंज थाना पुलिस ने बताया कि एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि जेजे बंधु कैंप के पास टेम्पो ने 3 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सूचना मिलने पर जांच अधिकारी (IO) फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि उक्त बच्ची को ग्रामीन सेवा टेम्पो ने गेट नंबर 2 के पास टक्कर मार दी थी.

वाहन चालक गिरफ्तार

यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक गंभीर सड़क दुर्घटना थी, जिसमें एक मासूम बच्ची की जान चली गई. स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक का पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को वसंत कुंज में एक दुर्घटना हुई. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में जेजे बंधु कैंप के पास ग्रामीण सेवा टेम्पो की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची वसंत कुंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

वसंत कुंज थाना पुलिस ने बताया कि एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि जेजे बंधु कैंप के पास टेम्पो ने 3 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सूचना मिलने पर जांच अधिकारी (IO) फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि उक्त बच्ची को ग्रामीन सेवा टेम्पो ने गेट नंबर 2 के पास टक्कर मार दी थी.

वाहन चालक गिरफ्तार

यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक गंभीर सड़क दुर्घटना थी, जिसमें एक मासूम बच्ची की जान चली गई. स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक का पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.