हैदराबाद: हरनाज कौर संधू, जिन्होंने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. हरनाज टाइगर श्रॉफ, संजय श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. बागी 4 के मेकर्स ने आज, 12 दिसंबर को इसकी पुष्टि की है.
गुरुवार को नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हरनाज कौर संधू की तस्वीर पोस्ट कर पुष्टि की है कि वह उनकी 'बागी 4' टीम में शामिल हो रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स तक. पेश है हमारी नई एनजीटैलेंट, बागी 4 में रिबेल लेडी हरनाज संधू'.
बता दें कि हरनाज संधू पहले भी अभिनय कर चुकी हैं. मिस यूनिवर्स 2021 ने पहले पंजाबी भाषा की फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' (2022) और 'यारां दियां पौन बारां' (2023) में एक्टिंग किया था. अब वह 'बागी 4' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
हरनाज से पहले मेकर्स ने फिल्म से संजय दत्त का पोस्टर जारी कर उनके टीम में शामिल होने की पुष्टि की थी. 9 दिसंबर को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, 'हर एक आशिक एक विलेन है'. पोस्टर में संजय दत्त को एक सिंहासन पर एक बेजान महिला को गोद में लिए बैठे हुए दिखाया गया था. उनके चेहरे पर दर्द के साथ प्रतिशोध की भावना साफ झलक रही थी. संजय दत्त का आशिकी वाला विलेन वाला का किरदार देखना काफी दिलचस्प होगा.
मेकर्स ने अब तक 'बागी 4' के चार मुख्य किरदारों का खुलासा कर दिया है. फिल्म में संजय दत्त और हरनाज के साथ टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.