नई दिल्ली:दिल्ली के खाद्य-आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने कंट्रोलर, विधिक माप विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माप-तौल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभाग को यह निर्देश दिया कि आने वाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के लोगों को कमोडिटी नियमों का पालन कराते हुए सही वजन के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले पैक्ड उत्पाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री इमरान हुसैन ने कंट्रोलर माप -तौल विभाग को निर्देशित किया कि बाज़ार की दुकानों, पेट्रोल पंपों, गैस सिलेंडर, सीएनजी एजेंसियों आदि का नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि माप-तौल वाली इकाइयों पर वैध सत्यापन मुहर लगी हो. उपभोक्ताओं को वस्तुओं का सही वजन दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता को सही कीमत पर उत्पाद मिलना चाहिए, चाहे वह गैस सिलेंडर, पेट्रोल या सीएनजी गैस की माप हो.
इमरान हुसैन ने कंट्रोलर को निर्देश दिया कि विभाग सुनिश्चित करें कि दुकानदारों, निर्माताओं, डीलरों द्वारा पैकेज्ड कमोडिटी नियमों के मानदंडों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. विभाग यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रतिष्ठानों द्वारा केवल सत्यापित, मुद्रित, इलेक्ट्रॉनिक, मैनुअल तौल उपकरणों का ही उपयोग किया जा रहा है. किसी भी प्रकार के उल्लंघन के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विधिक माप विभाग लीगल मैट्रोलोजी संबंधित अधिनियम और नियमों के प्रावधानों के अनुसार कम माप, दोषपूर्ण और गैर-मानक बाट व माप के उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करता है.