नई दिल्ली:दिवाली का त्यौहार हर साल खुशियों और रोशनी के साथ आता है, लेकिन इस साल दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक जरूरी अपडेट है. 31 अक्टूबर, गुरुवार की रात को दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों की सेवा एक घंटे पहले समाप्त होगी. अंतिम मेट्रो ट्रेन सभी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में यह समय रात 11 बजे है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि दिवाली के दिन सभी मेट्रो लाइनें, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, नियमित समय पर चलेंगी और उनकी दिनभर की सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन रात के समय, दिवाली के त्योहार की वजह से, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक घंटे पहले समाप्त की जाएंगी.
यह भी पढ़ें-दिवाली-छठ पर यात्री ना हो परेशान, दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों पर फुल इंतजाम, मिलेगी एक दम घर जैसी सुविधा
यात्रियों के लिए निर्देश:इस बदलाव से उन सभी यात्रियों को ध्यान में रखना होगा जो दिवाली की रात मेट्रो का उपयोग करते हैं. उन्हें अपने निर्धारित मेट्रो स्टेशनों पर एक घंटे पहले पहुंचने का ध्यान रखना होगा ताकि वे अंतिम मेट्रो ट्रेन को न चूकें. यह विशेष जानकारी उन यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो रात में पार्टी करने या अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाने के लिए शहर में घूम रहे हैं.
साथ ही, DMRC ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी लाइनों पर यह परिवर्तन समान रूप से लागू होगा, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो. दिवाली का त्यौहार एक परिवारिक उत्सव है, और इस बार मेट्रो सेवाओं में बदलाव के साथ, सभी यात्री अपनी यात्रा की योजनाओं को सही तरीके से बना सकते हैं. इसलिए, सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि दिवाली की रात का सफर सुगम और सुरक्षित हो सके.
यह भी पढ़ें-Delhi: "पहले आओ, पहले पाओ" जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई व्यवस्था