नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कूड़े का ठीक तरीके से निपटान नहीं होने की वजह से मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को फटकार लगाई है. मेयर ने कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कचरे का निपटान ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली की सड़कों पर कचरा जमा हो गया है. जिसे जल्द से जल्द हटाया जाए. सही तरह से निपटान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि दिल्ली भर में उचित कचरा संग्रहण और निपटान सुनिश्चित करें, उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जहां कचरा निपटान समय पर नहीं हो रहा है. इसके अलावा शहर भर में उचित सफाई और स्वच्छता तय करने के लिए 12 एमसीडी क्षेत्रों में से हर इलाके में 20 अगस्त से 2 सितंबर तक दैनिक निरीक्षण के लिए महापौर के साथ जाएं.
ये भी पढ़ें-भलस्वा से सभी डेयरियों को शिफ्ट करना होगा, दिक्कत है तो एमसीडी ट्रिब्यूनल जाइए..., हाईकोर्ट का आदेश
मेयर के लेटर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की महापौर डा. शैली ओबरॉय द्वारा दिल्ली की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर दिल्ली के MCD कमिश्नर को लिखी चिट्ठी उनकी पार्टी की अराजक राजनीति का परिणाम है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा है की दिल्ली का हर जागरूक नागरिक जान चुका है कि आम आदमी पार्टी की बीते 20 महीने से दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति एवं वार्ड कमेटियों का गठन ना होने देने की हठधर्मिता के कारण बहुत सारी विकास परियोजनाओं को पूरा नहीं किया जा रहा. ना ही सफाई व्यवस्था से जुड़े ठेके हो पा रहे है. योजनाओं का नवीकरण भी नहीं हो पा रहा है.
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली बीजेपी लगातार नगर निगम के सेंट्रल जोन का स्वच्छता ठेका खत्म होने का मुद्दा उठाती रही है और जिस कारण दिल्ली के महत्वपूर्ण क्षेत्र की कूड़ा निबटारण स्थिति पूरी तरह चरमराई हुई है और नया ठेका स्थाई समिति की अनुपस्थिति में हो नही सकता और अब यही दिक्कत पश्चिम क्षेत्र में भी सामने आ रही है. कपूर ने कहा है की महापौर डा. शैली ओबरॉय जवाब दें कि उनकी पार्टी स्थाई समिति का गठन क्यों नही होने दे रही है.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने 2017-22 के बीच दिल्ली को ढलाव मुक्त बनाया था पर आम आदमी पार्टी की वजह से अब दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर या यूं कहें मिन्नी ढलाव नजर आते हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने आरोप लगाया कि महापौर की स्वच्छता विषय पर गम्भीरता इसी से नजर आती है कि उन्होने उनके बिना तारिख डाली चिट्ठी में स्वच्छता का सारा दायित्व निगम आयुक्त पर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- कूड़े के पहाड़ों का समाधान नहीं!, मिली तो सिर्फ तारीख...दिल्लीवासियों को सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें इनसाइड स्टोरी