दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की विशेष योजना - Delhi new cleanliness plan - DELHI NEW CLEANLINESS PLAN

दिल्ली नगर निगम की मेयर, शैली ओबराय ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने नई सफाई योजना की जानकारी साझा की.

Etv Bharat
नगर निगम की मेयर, शैली ओबराय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की बढ़ती जनसंख्या और लगातार बढ़ते निर्माण कार्यों के चलते शहर में कूड़े और मलबे से होने वाले प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर के सभी 12 जोनों और 250 वार्डों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक विशेष योजना लागू करने की घोषणा की है.

नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस योजना के तहत कूड़े की सफाई और मलबे के निस्तारण पर नियमित अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक वार्ड से उठाए गए कूड़े और मलबे की मात्रा का नियमित रूप से निरीक्षण और रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. इस काम में जूनियर इंजीनियर्स (जेई) और सुपरवाइजर्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे.

निर्माणाधीन साइटों की निगरानी:मेयर ओबराय ने बताया कि निर्माणाधीन साइटों पर खुले में निर्माण सामग्री रखने की प्रथा को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने भी इस दिशा में काम करने की सलाह दी थी. इस क्रम में नगर निगम ने अनेक स्थल निर्धारित किए थे, जहां नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों ने कूड़ा प्रसंस्करण में मदद की थी.

नगर निगम की विशेष योजना (Etv Bharat)

स्थानीय नागरिकों की भूमिका:नई योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए नगर निगम ने दिल्ली के नागरिकों से सहयोग की अपील की है. मेयर ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की समस्या खासकर त्योहारों के मौसम में बढ़ जाती है. इसलिए सभी नागरिकों को जिम्मेदारी लेना जरूरी है." उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने आसपास का क्षेत्र साफ रखें और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करें.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अब घर खरीदने का सपना होगा पूरा, नवरात्र में 3608 खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक

निर्णय प्रक्रिया:नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान तय किया गया था कि सभी 12 जोनों के कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर नियमित रूप से अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही सभी जेई और सैनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने वार्डों में जाएगी और सुनिश्चित करेंगे कि कूड़ा और मलबा समय पर उठाया गया है.

नतीजों की रिपोर्टिंग:इस अभियान के अंतर्गत कूड़ा और मलबा उठाने की पूरी जानकारी एकत्र की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस वार्ड से कितने टन कूड़ा और मलबा उठाया गया है. नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि इस विशेष ड्राइव के जरिए दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटना एक सामूहिक प्रयास है. नगर निगम की ओर से उठाए जा रहे कदमों के साथ-साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम, पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details