नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जो कानूनी अड़चन थी वो अब दूर हो गई है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. नगर निगम के सचिव सेवा प्रसाद द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, नए मेयर का चुनाव 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगा. दिल्ली नगर निगम के तीसरे कार्यकाल में दलित के लिए मेयर का पद रिजर्व है.
नगर निगम के सचिव सेवा प्रसाद द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, नगर निगम के महापौर और उपमहापौर का चुनाव नगर निगम की साधारण बैठक में किया जाएगा. साधारण बैठक 14 नवंबर 2024 को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी.
भाजपा ने केजरीवाल सरकार को बताया दलित विरोधी:मेयर चुनाव तारीख की घोषणा पर नगर निगम के नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आखिरकार भाजपा का संघर्ष रंग लाया. भाजपा के दवाब में आम आदमी पार्टी ने 14 नवंबर को महापौर चुनाव की अनुमति दी. लेकिन, दलित समाज आप द्वारा किए गए अन्याय को याद रखेगा. 7 माह तक आम आदमी पार्टी ने दलित महापौर को सीट पर बैठने से रोका. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता से दलित महापौर को सिर्फ तीन माह का कार्यकाल मिलेगा.