दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों संग किया डांस, बजाई ढफली, जानिए क्यों - DELHI LEHAR ART EXHIBITION

दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया गया कला प्रदर्शनी का आयोजन, अरविंद केजरीवाल ने लहर कला प्रदर्शनी में छात्रों के हुनर को जमकर सराहा.

Etv Bharat
लहर कला प्रदर्शनी में शामिल अरविंद केजरीवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता इन दिनों अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सक्रियता से पीछे नहीं हट रहे हैं. चुनाव प्रचार और अन्य जिम्मेदारियों के बीच, उन्होंने हाल ही में दिल्ली के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी 'लहर' में भाग लिया, जहां वे स्कूली बच्चों की प्रतिभा के मुरीद हो गए.

कला प्रदर्शनी में केजरीवाल ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि जब बच्चों को सही माहौल और सुविधाएं मिलती हैं, तो उनकी कला और आत्मविश्वास चमत्कार कर सकते हैं. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार को रेखांकित करते हुए बताया कि 10 साल पहले इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब वहीं से बच्चे संगीत, नृत्य और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों संग किया डांस (ETV Bharat)

स्कूली बच्चों के साथ झूमें केजरीवाल:अभिव्यक्ति की इस कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान, जब बच्चों ने केजरीवाल से डांस करने का आग्रह किया, तो उन्होंने भी खुद को रोक नहीं पाया और उनके साथ जमकर डांस किया. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह है दिल्ली के स्कूली बच्चे, जब वह कुछ ठान लेते हैं तो फिर करा कर ही मानते हैं."

कला प्रदर्शनी 'लहर' का उद्देश्य:इस कला प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य कला के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और करियर के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करना है. 'लहर-2024' की थीम परत थी, जो इतिहास, स्मृति और समय के प्रवाह को जोड़ने के प्रयास को दर्शाती है. यह प्रदर्शनी छात्रों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करती है, जिसमें संगीत, दृश्य कला, फिल्म निर्माण, अभिनय और मीडिया अध्ययन शामिल हैं.

एक नई दिशा की ओर:कला प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल में आए क्रांतिकारी बदलाव की सराहना की. लोगों ने कहा इस तरह की पहल से न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है, बल्कि यह उन्हें अपने भविष्य के लिए भी प्रेरित करता है. केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस बात को साझा किया कि ये बच्चे कल के भारत की चमकती तस्वीर हैं और उनका विकास देश के भविष्य के लिए आवश्यक है.

छात्रों ने इन आर्ट्स का किया प्रदर्शन -

  • दृश्य कला प्रदर्शन: एक गैलरी जिसमें भारतीय परंपराओं से प्रेरित पेंटिंग्स, मूर्तियां, मिनिएचर कला और ब्लॉक प्रिंटिंग दिखाई गई.
  • इंटरएक्टिव स्टॉल्स और लाइव आर्ट: पारंपरिक भारतीय कला तकनीकों के साथ-साथ आधुनिक डिजिटल क्रिएशन्स का प्रदर्शन.
  • प्रस्तुतियां: भारतीय शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत की लाइव प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया.
  • मीडिया और फिल्म स्टॉल्स:छात्रों द्वारा बनाई गई फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी और शॉर्ट फिल्म्स ने उनकी कहानी कहने और तकनीकी कौशल को दिखाया
  • रोचक कार्यशालाएं: विजिटर्स ने गतिविधियों में भाग लिया और इस साल के थीम को और गहराई से समझा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की झांकी बाहर होने पर भड़के केजरीवाल, भाजपा ने कहा- क्या सीवर या शीश महल दिखाएंगे?

यह भी पढ़ें-महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details