दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए आपराधिक कानूनों के विरोध में दिल्ली के वकील 15 जुलाई को करेंगे न्यायिक कार्य का बहिष्कार - Judicial work boycott on 15 July - JUDICIAL WORK BOYCOTT ON 15 JULY

दिल्ली के वकीलों ने नए आपराधिक कानूनों के विरोध में 15 जुलाई को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का फैसला किया है. दिल्ली की सात जिला अदालतों के वकीलों ने कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है.

नए आपराधिक कानूनों के विरोध में वकील
नए आपराधिक कानूनों के विरोध में वकील (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: नए आपराधिक कानूनों का दिल्ली के वकीलों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसके कुछ प्रावधानों को क्रूर बताते हुए दिल्ली की सभी अदालतों में 15 जुलाई को वकील न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे. वकीलों के अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की दिल्ली ईकाई ने भी नए आपराधिक कानूनों का विरोध करने का फैसला किया है.

दिल्ली की सात जिला अदालतों के ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स बार एसोसिएशन कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 15 जुलाई को न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का आह्वान किया है. कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव अतुल कुमार शर्मा और चेयरमैन जगदीप वत्स की ओर से आज जारी अपील में नए आपराधिक कानूनों को क्रूर बताते हुए इसका विरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें: नए आपराधिक कानूनों पर विशेषज्ञों में मतभेद, जानें वकीलों को होने वाली चुनौतियों पर उनकी राय

कोऑर्डिनेशन कमेटी ने वकीलों से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा है कि नए आपराधिक कानूनों में हिरासत के प्रावधान काफी क्रूर हैं और इससे न्याय मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा. पुलिस स्टेशनों में पक्षकारों के बयानों को दर्ज करना न्याय के हक में नहीं है.

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के दिल्ली ईकाई के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि नए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 187(3) पुलिस हिरासत को 15 दिन से बढ़ाकर 60 से 90 दिन करने का प्रावधान करता है. जो पुराने अपराध प्रक्रिया संहिता में 15 दिन थी. नए कानून के प्रावधान से हिरासत में प्रताड़ना के मामले बढ़ेंगे जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों पर सीधा हमला है.

नए भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून की धारा 37 के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का विवरण प्रमुखता से प्रदर्शित करने का प्रावधान है. ऐसा करना गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को संविधान प्रदत्त निजता के अधिकार का उल्लंघन है. सुनील कुमार ने कहा कि ये प्रावधान अंतर्राष्ट्रीय समझौतों और गिरफ्तार किए गए लोगों के अधिकारों को नजरअंदाज करता है.

ये भी पढ़ें: जुडिशियल मजिस्ट्रेट कहे जाएंगे जिला अदालतों के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद हाईकोर्ट का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details