दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेतन न मिलने पर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने की हड़ताल, दिल्ली में ठप हुई सीवर की सफाई - DELHI JAL BOARD WORKERS STRIKE

दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने की हड़ताल, आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने की हड़ताल
दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने की हड़ताल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: पिछले चार माह से वेतन न मिलने से परेशान दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल की. दिल्ली के केशवपुर डिपो के सामने दर्जनों की संख्या में सीवर मशीनों को कर्मचारियों ने खड़ा कर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि वेतन न मिलने से वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

हड़ताल में शामिल विनीत कुमार ने बताया कि वह पिछले 7 साल से दिल्ली जल बोर्ड में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी कर रहे हैं. पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में मकान का किराया देने, परिवार चलाने, बच्चों की फीस देने, समेत अन्य काम में बाधा आ रही है. लोग कर्ज लेकर परिवार चलाने को मजबूर हैं. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी वेतन नहीं मिला तो बृहस्पतिवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा.

सीवर की सफाई ठप: दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सीवर की सफाई करने वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी सीवर मशीन लेकर केशवपुर बस डिपो के सामने इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलता है, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. इससे दिल्ली में सीवर की सफाई ठप हो सकती है, जिससे प्रदेश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में रुक-रुक कर आए दिन बारिश भी हो रही है. ऐसे में सीवर की सफाई ठप होने से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या बढ़ सकती है.

राजनीति पर असर:जहां एक तरफ दिल्ली में राजनीतिक दल दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और मतदाताओं को विभिन्न योजनाओं व तरीकों से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी की हड़ताल आम आदमी पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. दरअसल, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलने वाले वोट प्रभावित हो सकते हैं.

  1. लालू यादव और अखिलेश यादव के इलाके में जलसंकट, पूर्व सांसद ने केजरीवाल पर साधा निशाना
  2. दिल्ली में चुनाव से पहले 24 घंटे पानी देने का सरकार को क्यों करना पड़ा वादा, जानिए
  3. दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा
  4. दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, लिस्ट में देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details