दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा: देवांगन कलीता से संबंधित केस डायरी का स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट ने किया तलब - DEVANGANA KALITA IN DELHI RIOTS

दिल्ली दंगों में साजिश की आरोपी देवांगन कलीता से संबंधित केस डायरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 7:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगों की साजिश रचने की आरोपी देवांगन कलीता की जांच से संबंधित केस डायरी को संरक्षित रखे जाने को लेकर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. जस्टिस विकास महाजन ने मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि देवांगन कलीता से संबंधित केस डायरी के दो वॉल्यूम को किस तरह संरक्षित रखा गया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वो देवांगन कलीता से संबंधित दो केस डायरियों को संरक्षित कर रखे.

सुनवाई के दौरान जब दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने इन केस डायरियों के संरक्षित रखे जाने पर कोर्ट को संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कोर्ट ने इनका स्टेटस रिपोर्ट तलब कर लिया. देवांगन कलीता की याचिका पर हाईकोर्ट ने 14 नवंबर, 2024 को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. देवांगन कलीता की ओर से पेश वकील ने हाईकोर्ट से कहा था कि केस डायरी में पूर्व की तिथियों को अंकित कर बयानों को दर्ज किया गया है जो कानूनी तौर पर वैध नहीं है. उन्होंने मांग की थी कि केस डायरी के दस्तावेजों को संरक्षित रखने का दिशानिर्देश जारी किए जाएं. तब कोर्ट ने कहा था कि हम एकतरफा आदेश जारी नहीं कर सकते हैं, दिल्ली पुलिस का जवाब आने दीजिए.

कलीता की ओर से यह भी कहा गया था कि ट्रायल कोर्ट में आरोप तय करने पर सुनवाई चल रही है. आरोप तय करने पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने केस डायरी में पूर्व की तिथियों वाले बयानों का हवाला दिया. इसमें कहा गया था कि देवांगन कलीता की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करवाने में मुख्य भूमिका थी. कलीता पर आरोप है कि उसने 22 फरवरी, 2020 को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम करने के लिए लोगों को उकसाया था. उसे यूएपीए के मामले में जमानत मिल चुकी है.

इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें सफूरा जरगर, ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा, शफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तान्हा, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, शरजील इमाम, फैजान खान, नताशा नरवाल और देवांगन कलीता शामिल हैं. इनमें सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तन्हा, देवांगन कलीता और नताशा नरवाल को जमानत मिल चुकी है. बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोग मारे गए थे और करीब दो सौ लोग घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details