नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने 48 वर्षीय हथिनी रंजीता को असम से दिल्ली ले आने पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन को निर्देश दिया कि वे दिल्ली के उस स्थान का मुआयना करें, जहां रंजीता को असम से लाया जा रहा था. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या 48 वर्ष उम्र की हथिनी की शारीरिक अवस्था इस तरह की है कि वो जोरहाट से सड़क मार्ग से दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली आ सके. क्या ये हथिनी रंजीता के लिए सुरक्षित होगा. एक हथिनी की औसत उम्र 60 साल की होती है और हाथी काफी बड़े इलाके में घूमते हैं. उन्हें जोरहाट जैसे बड़े इलाके से लाकर काफी छोटे इलाके में रखा जाएगा.
वातावरण में काफी अंतर:याचिका फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन आर्गनाइजेशन (एफआईएपीओ) की ओर से इसके सीईओ भारती रामचंद्रन ने दायर की है. इसमें हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि रंजीता हथिनी को दिल्ली लाए जाने की जरूरत क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. साथ ही जोरहाट में हरियाली काफी ज्यादा है और वहां से दिल्ली के वातावरण में काफी अंतर है, जो किसी भी जानवर के लिए कष्टदायक होगा. रंजीता हथिनी को जोरहाट से दिल्ली लाने की अनुमति असम प्रशासन और दिल्ली के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन ने दी है.