नई दिल्लीःदिल्ली हाईकोर्ट ने राजन बाबू टीबी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध नहीं होने पर दिल्ली नगर निगम के आयुक्त की खिंचाई की है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया कि वो 15 दिनों के अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदें. मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी.
याचिका एनजीओ सोशल जूरिस्ट की ओर से वकील अशोक अग्रवाल ने दायर किया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली का राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरकुलोसिस में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है. अस्पताल में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम से पूछा कि आपके टीबी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन क्यों नहीं है? आपके टीबी अस्पताल में टीबी मरीजों को टीबी की दवाई क्यों नहीं मिल रही है?