दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी दिल्ली सरकार - Delhi Corona Warriors Honor - DELHI CORONA WARRIORS HONOR

Delhi govt will give honorarium to corona warriors: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. कोरोना योद्धा के परिवार को दिल्ली सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी.

5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि
5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. मुख्यमंत्री आतिशी ने इसे मंजूरी दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया था.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा.

आतिशी ने कहा कि इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था. लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया.

कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ दिल्ली सरकार: आतिशी
डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है. बता दें कि, इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार अबतक 92 योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता सम्मान राशि दे चुकी है.


इनके परिवारों को मिलेगी सम्मान राशि
1. संजय मनचंदा, फार्मासिस्ट एसडीएमसी-संजय मनचंदा कोरोना के दौरान के पेशेंट केयर फैसिलिटी में बतौर फार्मासिस्ट तैनात थे. साथ ही वो आशा वर्कर्स और एएनएम के साथ कंटेनमेंट जोन में भी विजिट करते थे. ड्यूटी के दौरान ही वो कोरोना से संक्रमित हुए और कुछ दिनों बाद उनका देहांत हो गया.

2. रवि कुमार सिंह, जूनियर असिस्टेंट, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज- रवि कुमार मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर असिस्टेंट तैनात थे. यहां ड्यूटी पर रहते हुए वो कोरोना संक्रमित हुए और उनका देहांत हो गया. दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है.

3. वीरेंद्र कुमार, सफ़ाई कर्मचारी- वीरेंद्र कुमार कोरोना के दौरान एक हंगर रिलीफ सेंटर में साफ़-सफ़ाई का काम देखते थे. ड्यूटी के दौरान वो कोरोना संक्रमित हुए और कुछ समय बाद उनका देहांत हो गया. दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है.

4. भवानी चंद्र, एएसआई, दिल्ली पुलिस- भवानी चंद्र, कोरोना में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी पर रहते हुए वो कोरोना से संक्रमित हुए और उनका देहांत हो गया. दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है.

5. मो.यासीन, प्राइमरी टीचर, एमसीडी- कोरोना के दौरान मो.यासीन राशन डिस्ट्रीब्यूशन की ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान किसी संक्रमित के संपर्क में आने के बाद उन्हें भी संक्रमण हुआ और कुछ समय बाद उनका देहांत हो गया. दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें :'दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव असंवैधानिक...', सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP

ये भी पढ़ें :कोई पूछे तो खुद को बीजेपी का वोटर बताना; पढ़िए- अपने वोटर्स से ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

Last Updated : Sep 28, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details