नई दिल्ली:दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता पूरी तरह आक्रोशित हैं. जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर को बार-बार सील करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज तक इतिहास में कभी भी किसी पार्टी के दफ्तर को इस तरह से घेराबंदी नहीं की गई है, लेकिन आज मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल से इतना डर गई है कि बार-बार आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर दिल्ली पुलिस बैरिकेड कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन करना सब का अधिकार है, लेकिन आज बीजेपी की तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि पहले तो मुख्यमंत्री को फर्जी आरोपों में ईडी द्वारा गिरफ्तार करवाया गया. अब जब दिल्ली की जनता प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें प्रदर्शन में ही नहीं करने दिया जा रहा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली को पुलिस स्टेट बना दिया गया है. पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं, दिल्ली की जनता जब इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जा रहा और आम आदमी पार्टी के दफ्तर को बार-बार सील करने की कोशिश की जा रही है.