दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा ₹2000 का जुर्माना, सरकार का बड़ा ऐलान - Delhi Water Crisis - DELHI WATER CRISIS

दिल्ली में जो लोग भी पानी की बर्बादी करते पकड़े जाएंगे, उन पर ये टीमें 2000 रुपए का जुर्माना लगाएं. जल मंत्री आतिशी ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जल बोर्ड को कल से 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 2:59 PM IST

Updated : May 29, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की भी किल्लत हो गई है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पानी की बर्बादी पर अब जुर्माना लगेगा. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है कि यदि किसी के घर की पानी की टंकी ओवरफ्लो होती और पानी बर्बाद होता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही घरेलू पेयजल का उपयोग निर्माण कार्य में या वाहन धुलने में प्रयोग करने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. आतिशी ने डीजेबी के सीईओ को कल यानी गुरुवार से 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन पर कार्रवाई की जा सके.

ये टीमें कल सुबह 8 बजे (30 मई) से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. और निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा.

इन तीन काम पर लगेगा जुर्माना

  1. पाइप से कारों की धुलाई
  2. पानी की टंकियों का ओवरफ्लो होना
  3. निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग

हरियाणा ने दिल्ली को यमुना जल की आपूर्ति रोकी:यमुना नदी में पानी का स्तर मंगलवार को 769.8 फीट दर्ज किया गया था. जबकि, 774 फीट होना चाहिए. जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार की ओर से यमुना नदी में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे यमुना नदी में जलस्तर नीचे चला गया है. जलस्तर नीचे जाने के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में पानी नहीं आ पा रहा है. यमुना नदी का पानी डब्ल्यूटीपी में शोधित होने के बाद ही दिल्ली में सप्लाई की जाती है. दिल्ली में जिन इलाकों में दो बार पानी आता था वहां पर एक बार ही पानी की सप्लाई दी जा रही है. बचे हुए पानी की दिल्ली के उन इलाकों में सप्लाई की जा रही है, जहां पर बिल्कुल भी या बहुत कम पानी आ रहा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

वाहनों की धुलाई करने वालों की चिंता बढ़ीःदिल्ली में बड़ी संख्या में जगह-जगह कार वाशिंग सेंटर हैं. जहां पर वाहनों को पानी से धुला जाता है. पानी और प्रेशर से ये लोग वाहनों को धुलते हैं. सर्विस सेंटरों पर भी वाहनों की सर्विस के बाद वाहनों को धुला जाता है. दिल्ली के झंडेवालान में कार वाशिंग सेंटर के संचालक जब्बार रहमान ने कहा कि वाहनों के धुलने में पानी के प्रयोग पर रोक लगने से काम बंद हो जाएगा. गीले कपडे़ से कार को पोछकर साफ करना पड़ेगा लेकिन लोग इसके लिए उतना पैसा नहीं देंगे, जितना धुलने के लिए देते हैं. ऐसे में रोजगार ठप हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- केजरीवाल राजनीतिक ड्रामेबाजी में लगी है

Last Updated : May 29, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details